जहानाबाद नगर. जिले के सदर प्रखंड के किनारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तथा मुठेर पंचायत के वार्ड 10 के ग्राम सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतों की गिनती हुई. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतों की गिनती आरंभ हुई. वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा किया गया. किनारी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में पिंकी कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मालती कुमारी को 56 मतों से पराजित किया है. किनारी पंचायत समिति सदस्य के लिए दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे. पंसस उम्मीदवार पिंकी कुमारी को 1658 मत एवं मालती देवी को 1602 मत प्राप्त हुए. सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली पिंकी कुमारी को 56 मतों से पंचायत समिति सदस्य किनारी से निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं ग्राम पंचायत मुठेर के वार्ड पंचायत सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थी मैदान में थे. प्रत्याशी पवन कुमार को 82 मत, संजय कुमार को 112 मत तथा सुरजीत कुमार को 119 मत मिले. 119 मत प्राप्त करने वाले सुरजीत कुमार को 7 मतों से विजयी घोषित किया गया. विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशन में शांतिपूर्वक सम्पन्न करायी गयी. मतगणना में निर्वाची पदाधिकारी अनिल मिस्त्री, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रेक्षक राजेश राम आदि मौजूद थे. इधर मतगणना को लेकर दोनों क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. काफी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय में चुनाव परिणाम जानने के लिए उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है