23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदरोस्थान बराज का पानी खेतों में घुसने से रोपनी कार्य हुआ ठप

घोसी के कई गांव में उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के पानी से खेतों में पानी के जलजमाव होने से किसानों की रोपनी कार्य बिल्कुल ठप हो गई है.

घोसी. घोसी के कई गांव में उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के पानी से खेतों में पानी के जलजमाव होने से किसानों की रोपनी कार्य बिल्कुल ठप हो गई है. भाजपा नेता व गोड़सर गांव के किसान अवधेश शर्मा, अरविंद कुशवाहा, कृष्णा प्रसाद, मनोज कुमार, रामबली प्रसाद एवं परमानन्द प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि श्रीपुर, शेखपुरा, गोड़सर, गंगापुर, गोड़सर सहित कई गांवों में उदेरास्थान बराज से निकले उदेरास्थान-हबलीपुर नहर का पानी पईन द्वारा खेतों में अधिक आ जाने के कारण खेतों में पानी काफी जमाव हो जाने के कारण धान के बिचड़े गल गए हैं जिससे करीब हजारों एकड़ भूमि पर धान की रोपाई रुक गयी है. इससे कई गांव के किसान बेहद परेशान हैं. भाजपा नेता व किसान अवधेश शर्मा ने खेतों में पानी के काफी जमाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से जल्द खेतों में जमे पानी की निकासी करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उदेरास्थान बराज से आने वाली हबलीपुर ब्रांच कैनाल का पानी पहले खेतों से होकर पईन के रास्ते फल्गु नदी में चला जाता था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा पईन को भर कर अतिक्रमण कर देने के कारण अब पानी का निकास पूर्ण रूप से बंद हो गया है. इसी के चलते खेतों में कहीं कहीं पांच फुट तक पानी भरा हुआ है और धान का बिचड़ा पूरी तरह से गल चुका है. अवधेश शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दिया गया है लेकिन किसानों के खेतों में जमे पानी के समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. भाजपा नेता ने जिला प्रशासन से इसकी छानबीन करते हुए उचित कार्रवाई कर किसानों के खेतों में जमें पानी को अविलम्ब निकलवाने की मांग किया है, ताकि किसानों के खेतों में धान की रोपनी का कार्य करने में राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel