जहानाबाद नगर. पंजाब नेशनल बैंक करेंसी चेस्ट के सौजन्य से आज मेन ब्रांच के प्रांगण में नोट एवं सिक्का एक्सचेंज स्टॉल का आयोजन किया गया. इस स्टॉल का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंहा एवं करेंसी चेस्ट के शाखा प्रबंधक श्याम बाबू रजक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर सिंहा ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के विनिमय स्टॉल लगाये जाते हैं, जिससे आम ग्राहकों को नवीन मुद्रा और सिक्के सरलता से उपलब्ध हो सकें. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना और पुराने नोटों या सिक्कों को नवीन करेंसी से बदलवाने की प्रक्रिया को सुलभ बनाना है. स्टॉल के माध्यम से लगभग 1,95,000 मूल्य की करेंसी का विनिमय किया गया, जिसमें 10, 20, 50 एवं 100 के नये नोटों तथा सिक्कों का वितरण किया गया. बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने इस सेवा का लाभ उठाया. कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक देव आनंद, करेंसी चेस्ट अधिकारी श्री अजय कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी भी उपस्थित रहे. बैंक प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे स्टॉल नियमित रूप से लगाने की योजना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है