कलेर. सोन नहर में डूबी किशारी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत से लगभग 24 घंटे के बाद शव को बरामद कर लिया. इस घटना को लेकर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर के द्वारा आमिर बीघा से मृतक की शव को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नहर को बंद करवा दिया गया था. इस दौरान मृतक का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नहर के किनारे लगा हुआ था. इस मौके पर ग्रामीण मृतक के परिजन अंचल अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ज्ञात हो कि मंगलवार को दोपहर कलेर सोन नहर पुल के समीप एक बच्ची जिसका नाम गुलनाज खातून 16 वर्ष का पैर फिसल जाने के क्रम में वह पानी में डूब गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है