मखदुमपुर. मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा बाजार में जलजमाव की समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने टेहटा बाजार को जाम कर दिया. करीब चार घण्टे तक बाजार के मेन रोड को जाम कर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां के स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क और नाले के निर्माण कराने की मांग की है. स्थानीय लोगों बताया कि टेहटा बाजार स्थित पूर्वी सरेन कि ओर जाने वाली मार्ग की नारकीय स्थिति है. इसी मार्ग पर तीन बड़े विद्यायल है जहां पहुंचने के लिए कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जलजमाव की समस्या के कारण कई परेशानी होती है. बच्चों और शिक्षकों को स्कूल तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पूर्व में भी जलजमाव की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है लेकिन लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है