जहानाबाद नगर. डीआरसीसी भवन में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई. बैठक में बताया गया कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर कुल 138 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. विशेष रूप से जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों जैसे एरकी, सट्टी मोड़, प्यारी मुहल्ला, जाफरगंज, ईदगाह, बड़ी मस्जिद, कच्ची मस्जिद, मदारपुर करबला कब्रिस्तान, गड़ेरिया खंड शेखालमचक, राजा बाजार, कोर्ट बाजार, काको मोड़ एवं अन्य आस-पास के क्षेत्रों में तीन शिफ्ट में गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखें, चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर सूचनाएं एकत्र करें, और शरारती तत्वों पर विशेष नजर बनाए रखें. थाना प्रभारियों को थानावार निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. डीएम ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए. साइबर सेल को सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी के लिए सक्रिय किया गया है. सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामस्तरीय कर्मचारियों, चौकीदारों, दफादारों को मोहर्रम के दौरान तैनात रखें तथा संवेदनशील स्थलों से लगातार अपडेट लेते रहें. गश्ती दलों को निर्देश दिया गया कि वे अपने निर्धारित क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते रहें और यदि किसी स्थान पर अफवाह, अवांछनीय गतिविधि या विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाए तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए. विधि-व्यवस्था के प्रभावी संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष की निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व चिकित्सकीय दल तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन की तत्परता सुनिश्चित करने को कहा गया है. मुहर्रम के अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार सौंपा गया है. अंत में जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि वे मोहर्रम पर्व को सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी