21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा उर्फ पुलिया बाबा

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह जैसे ही खबर मिली कि कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा उर्फ पुलिया बाबा नहीं रहे.

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह जैसे ही खबर मिली कि कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा उर्फ पुलिया बाबा नहीं रहे, यह खबर सुनते ही सभी लोग शोकाकुल हो गये. पूर्व विधायक अपने कार्यकाल के दौरान कुर्था विधानसभा में विकास की एक लंबी लकीर खींच दी थी. वर्षों से कुर्था विधानसभा क्षेत्र के धमौल, धरनई, शेरपुर, वंशी, गंगिया समेत ऐसे दर्जनों गांव जो नदी किनारे पड़ते थे और बरसात के दिनों में उन्हें घर आने-जाने में भी काफी कठिनाइयों होती थी और लोग नाव का सहारा लेकर अपने घर आते थे, इसके बाद वर्ष 2010 में सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने जदयू के टिकट पर 37633 मतों से जीत हासिल की थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के शिवबचन यादव को 28140 मतों से हराया था. इसके बाद पुनः 2015 में सत्यदेव सिंह कुशवाहा जदयू के टिकट पर लड़े और 43676 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रालोसपा के अशोक कुमार वर्मा को 29557 मतों से पराजित किया, तब उन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में कुर्था विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक लंबी लकीर खींच दी. हालांकि 2020 के कुर्था विधानसभा चुनाव में राजद के बागी कुमार वर्मा ने एनडीए के उम्मीदवार सत्यदेव सिंह कुशवाहा को 26231 मतों से पराजित किया.

लगातार पुल निर्माण के बाद पुलिया बाबा के नाम से हो गये थे प्रसिद्ध : अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में कुर्था विधानसभा क्षेत्र में लगभग 55 पुलों का निर्माण कर पुलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गये थे. सत्यदेव कुर्था विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर लोग उन्हें पुलिया बाबा के नाम से पुकारते थे. हालांकि इस नाम से पुकारे जाने पर भी वह काफी खुश रहते थे. कुर्था विधानसभा के लोग बताते हैं कि आजादी के बाद कुर्था विधानसभा में सबसे बेहतर कार्य करने वाला विधायक के रूप में सत्यदेव सिंह कुशवाहा उभरकर सामने आये थे जिन्होंने कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव की परेशानियों को क्षण भर में दूर कर दिया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से की थी उनकी तारीफ

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुर्था हाइस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने सत्यदेव सिंह कुशवाहा को काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि यह ऐसे विधायक हैं जो मेरे यहां अन्य मार्ग में जब भी मिलने आते थे तो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ही हम से मिलते थे, कभी इन्होंने अपना पर्सनल कार्य के लिए हमसे मुलाकात नहीं किया और जब भी हमारे आवास पर पहुंचे तो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे और उसका निराकरण करवाया. मुझे बहुत खुशी होती है कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र को इतनी बेहतर विधायक मिला है.

दो दिन पहले क्षेत्र के लोगों से भी आये थे मुलाकात करने : कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव निधन के दो दिन पूर्व कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महादलित टोले व कुर्था बाजार के एक व्यवसायी के निधन पर मातमपुर्सी को आये हुए थे और उन्होंने कहा था कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में घूमता हूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं कोई विधायक हूं, बल्कि मैं अपने परिवार की तरह यहां की जनता को मानता हूं और जब तक जिंदा रहूंगा, तब तक कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलता-जुलता रहूंगा.

क्षेत्र की जनता का फोन जाते ही समस्याओं का करते थे निराकरण

कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कोई भी जनता उनके मोबाइल पर फोन कर अपनी समस्या बताता था तो उसे निराकरण करते थे. चाहे वह विधायक रहे या न रहे लगातार क्षेत्र की जनता से जुड़े रहते थे. चाहे कोई भी कार्य हो उस पर कार्रवाई करते थे और अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देकर मामले की जानकारी देते थे और शीघ्र निष्पादन करने की बात कहते थे जिससे क्षेत्र की जनता उनके व्यवहार से काफी खुश रहते थे. हालांकि हमेशा क्षेत्र की जनता का कॉल स्वयं रिसीव करते थे और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel