27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार दुर्घटना में एसबीआइ गया जी शाखा की मैनेजर घायल, रेफर

एनएच 22 पर लच्छू बिगहा के पास जानवर को बचाने में कार पलटी, मौके पर मौजूद किसानों की तत्परता से बची जान

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सड़क हादसे में भारतीय स्टेट बैंक गया जी शाखा की शाखा प्रबंधक आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. यह हादसा उस समय हुआ जब वह पटना अपने घर से कार पर सवार होकर एसबीआइ की गया शाखा में जा रही थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के लच्छू बिगहा के पास एक जानवर को बचाने के क्रम में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी . इस दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आयीं और वह बाल-बाल बच गया, जबकि आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सड़क पर हुई इस दुर्घटना को देखकर आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान दौड़े और मौके पर पहुंच कर तुरंत उन्हें सदर अस्पताल, जहानाबाद पहुँचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने आभा सिंह की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया. आसपास के ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते, तो उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो सकती थी जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो जाती. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने तुरंत ही जाम छुड़ा लिया. उन्हें पीएमसीएच भेजे जाने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. आभा सिंह पटना के पटेल नगर में रहती हैं और वही उनके परिजन भी हैं. जो सूचना मिलने के बाद पीएमसीएच पटना पहुंच रहे हैं. पुलिस इस दुर्घटना के मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel