22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पंचायत उप निर्वाचन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत सदर प्रखंड में आगामी 09 जुलाई को मतदान संपन्न होना निर्धारित है. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी,

जहानाबाद नगर

. पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत सदर प्रखंड में आगामी 09 जुलाई को मतदान संपन्न होना निर्धारित है. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं चुनाव संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत महत्त्वपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया तथा उनके कड़ाई से अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि पंचायत उप-चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने तथा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद प्रखंड में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 की धारा 72 से 86 के आलोक में सम्पन्न कराई जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान उपरांत मतों की गणना तथा उसी आधार पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण है. इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक कर्मियों को पूर्व से ही निर्देशित कर जागरूक किया गया है. मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रातः संबंधित प्रखंड मुख्यालय में आरंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel