करपी. प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सात श्रमिक जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रामबाबू मिस्त्री के खेत में धान की रोपनी हो रही थी. इसी बीच अचानक वर्षा शुरू हो गयी. इस क्रम में आकाशीय बिजली गिरी जिसमें मंजू देवी, जीरा देवी, कांति देवी, फुलकेश्वरी देवी, बेलवंती देवी तथा नन्हकी देवी जख्मी हो गयी. सभी को प्राथमिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में भर्ती कराया गया. इनमें मंजू देवी, जीरा देवी, नन्हकी देवी की स्थिति गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है