जहानाबाद.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हुलासगंज नगर इकाई का पुनर्गठन समारोह संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के प्रेरणास्रोत संगठन, विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने की, जिन्होंने नगर इकाई के पुनर्गठन की घोषणा की. इस अवसर पर प्रा शंभू कुमार को हुलासगंज नगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि सत्यम कुमार को नगर मंत्री के दायित्व से सुशोभित किया गया. नगर सह मंत्री के रूप में अंकित कुमार, जयप्रकाश कुमार और शिवांगी कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी. नगर उपाध्यक्ष के रूप में कृष्णकांत शर्मा, नवीन कुमार और प्रतिमा कुमारी को मनोनीत किया गया. कार्यकर्ताओं की घोषणा इस प्रकार की गई. एसएफडी प्रमुख अमन कुमार और रॉकी कुमार, एसएफएस प्रमुख रुद्र कुमार, अमन कुमार, और राहुल कुमार, खेलो भारत संयोजक सुमन तिवारी, रोहित कुमार, और मोनू कुमार, नगर कोषाध्यक्ष के रूप में सिकंदर कुमार को चुना गया. जबकि डिजिटल और प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में कार्यरत रहने के लिए नगर सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में उज्ज्वल कुमार को नियुक्त किया गया. राष्ट्रीय कला मंच संयोजक के दायित्व में रिया कुमारी, सुरुचि कुमारी, और अंजली कुमारी को शामिल किया गया है, नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नीतीश कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, गणेश कुमार, रोहित कुमार, एवं प्रदीप पांडेय जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया गया है. जिला सह संयोजक बिट्टू तिवारी ने जानकारी दी कि हुलासगंज नगर की पूर्व इकाई को औपचारिक रूप से भंग कर नई एवं सशक्त इकाई का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है