हुलासगंज. थाना क्षेत्र स्थित बिहटा एवं कंदौल गांव के पास से मुहाने नदी से अवैध बालू के उठाव की सूचना मिलने पर हुलासगंज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बाइस किलोमीटर की दूरी तक पीछा करते हुए हुलासगंज, घोसी एवं मखदुमपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मखदुमपुर में ट्रैक्टर को कब्जा में लिया गया. इस संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात में नियमित गश्ती के दौरान पुलिस को यह पता लगा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा है़ पुलिस द्वारा घेराबंदी की जाने लगी लेकिन तब तक कारोबारियों को भनक लग चुकी थी. आनन-फानन में चालक बिहटा निवासी लाल बाबू ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. आगे-आगे ट्रैक्टर पीछे पीछे पुलिस वाहन, बिल्कुल फिल्मी अंदाज में भाग दौड़ चालू हो गया. हालांकि पुलिस वाहन जब ओवर टेक करने लगी तो ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन को बगल से टक्कर मारकर रौंदने का दुस्साहस किया. हालांकि बाल-बाल सभी बच गये. इस बीच थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दोषी एवं मखदुमपुर पुलिस को भी मदद के लिए सूचित किया. चुके ट्रैक्टर बेलगाम मखदुमपुर पंहुचने वाली थी. इसके पूर्व रेलवे गुमटी पर फाटक बंद कर दिया गया था. रेलवे फाटक बंद रहने के बावजूद ट्रैक्टर चालक ने फाटक में जबरदस्त ठोकर मारकर निकलने का असफल कोशिश किया. हालांकि फाटक तो क्षतिग्रस्त हुआ ही लेकिन चालक को कब्जे में ले लिया गया है. गिरफ्तार कर चालक को हुलास गंज थाना लाया गया है तथा खनन विभाग के अधिकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है