जहानाबाद सदर. शहरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा रोड चार्ट को कब्जा कर व्यवसाय करने का करेज बनता जा रहा है और दुकानदार नियम-कानून के विपरीत रोड चार्ट में ही सामान गिरा कर बिक्री कर रहे हैं. खासकर गिट्टी-बालू से जुड़े व्यापारी बाहर से ट्रक द्वारा गिट्टी एवं बालू मंगवाते हैं और नियम के विपरीत रोड चार्ट में ही खुलेआम गिट्टी-बालू एवं छरी को गिरा देते हैं. उसके बाद ट्रैक्टर द्वारा गिट्टी-बालू और छरी को खुदरा में बेचने का काम शुरू कर दिया जाता है. गिट्टी एवं बालू के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों द्वारा इस तरह से रोड चार्ट पर कब्जा जमा कर गिट्टी एवं बालू को स्टॉक कर लेते हैं कि उस जगह से वाहनों के आवागमन में भी परेशानी होती है. रोड चार्ट में गिट्टी एवं बालू गिरे रहने के कारण एक ओर जहां वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ती है. ज्ञात हो कि खनन पदाधिकारी द्वारा एसडीओ के नेतृत्व में जब अभियान चलाया गया था तो कई दुकानदारों के गिट्टी एवं बालू को सीज भी किया गया था और दंडात्मक कार्रवाई भी की गयी थी. इसके बाद से कुछ दिनों तक रोड चार्ट में गिट्टी एवं बालू गिरने का प्रचलन समाप्त हो गयी थी लेकिन जैसे ही यह अभियान प्रशासन की ओर से बंद की गयी. एक बार पुनः गिट्टी एवं बालू से जुड़े व्यापारी खुलेआम नियम के विपरीत रोड चार्ट में ही गिट्टी, बालू एवं छरी को गिराकर व्यवसाय कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है