मखदुमपुर. जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण वाणावर पहाड़ में शुक्रवार से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. श्रावणी मेला का उद्घाटन पहाड़ी इलाका के पातालगंगा इलाके वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में किया जायेगा. इस बाबत अंचलाधिकारी रंजीत उपाध्याय ने बताया कि मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर जाने वाले रास्ते पर लाइट लगायी जा रहे हैं. मेले में बिजली, पानी शौचालय कपड़ा चेंजिंग रूम समेत कई सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मेला का उद्घाटन जिले के पदाधिकारी एवं कई जनप्रतिनिधि करेंगे. बताते चले कि वाणावर पहाड़ में श्रावणी मेल एक महीने तक चलेगा. वाणावर श्रावणी मेला को लेकर डीएम-एसपी ने किया पहाड़ी इलाके का निरीक्षण मखदुमपुर. गुरुवार की सुबह डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी विनीत कुमार ने वाणावर श्रावणी मेला को लेकर पहाड़ी इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारी ने पातालगंगा एवं हथियाबोर इलाके से मंदिर जाने वाले रास्ते का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारी को कई निर्देश दिए. वहीं डीएम ने बताया कि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा, महिलाओं के लिए कपड़ा चेंज रूम, यात्री शेड समेत कई इंतजाम किये गये हैं. मंदिर जाने वाले रास्ते में लाइट लगाए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्र खोया पाया सेंटर, मेडिकल कैम्प, दवाएं, एम्बुलेंस समेत कई व्यवस्था किया गया है. मेला का उद्घाटन शुक्रवार को होगा, जो एक महीने तक चलेगा. मौके पर जिला एवं प्रखंड के कई अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताते चले कि वाणावर पहाड़ में श्रावणी मेला के दौरान बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक किया करते हैं. वहीं पहाड़ी इलाका में सम्राट अशोक द्वारा बनवाये गये मानव निर्मित गुफाओं का अवलोकन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है