22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : श्याम नगर की सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत

शहर के मलहचक मोड़ से श्याम नगर मुहल्ले की सड़क की हालत इस समय बेहद दयनीय और चिंताजनक है. वर्षों से उपेक्षा का शिकार यह सड़क अब पूरी तरह टूट चुकी है और बरसात के मौसम में हालात और भी खतरनाक हो गए हैं.

जहानाबाद नगर

. शहर के मलहचक मोड़ से श्याम नगर मुहल्ले की सड़क की हालत इस समय बेहद दयनीय और चिंताजनक है. वर्षों से उपेक्षा का शिकार यह सड़क अब पूरी तरह टूट चुकी है और बरसात के मौसम में हालात और भी खतरनाक हो गए हैं. पानी जमाव के कारण पूरी सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. नाले की निकासी नहीं होने से हर बारिश के बाद सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे रोजाना हादसों का खतरा बना रहता है. इसी रोड में सभी शैक्षणिक संस्थाएं हैं पदाधिकारी की गाड़ी भी दिन भर दौड़ती है लेकिन किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जिससे मुहल्ले के लोगों का आक्रोश पनप रहा है. बाजार के बच्चों को स्कूल जाते समय गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं, तो वहीं बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग भी आए दिन चोटिल हो रहे हैं. इलाके के बुजुर्ग और महिलाएं भी घर से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस सड़क का पिछले कई वर्षों से कोई पुनर्निर्माण नहीं हुआ है. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. एक निवासी ने बताया कि हमने पार्षद से लेकर नगर परिषद तक गुहार लगाई, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन मिला. बच्चों की सुरक्षा, बुजुर्गों की सुविधा और आपात स्थिति में एंबुलेंस तक इस रास्ते से नहीं आ सकती. यह जानलेवा स्थिति बन चुकी है. विकास के दावों के बीच श्याम नगर की यह जर्जर सड़क जिले के शहरी विकास योजनाओं की पोल खोल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel