जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बरबिगहा देवरिया मुहल्ले में रहने वाले पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नागेंद्र प्रसाद की पत्नी लिलवा देवी ने नगर थाने में अपने ही बेटा-बहू समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 6 जुलाई को जब मैं खाना बना रही थी तो मेरा पुत्र दीपक कुमार, रोशन कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्य गाली-गलौज करने लगा और मारपीट करना शुरू कर दिया. सूचक का आरोप है कि पुत्र नशे की हालत में था. मुझे मारता देख मेरे पति मुझे बचाने आये, तो परिवार के अन्य सदस्य एक मत होकर लात-मुक्के से मरने लगा. इसके बाद हमलोग पति-पत्नी जान बचाकर घर से भाग गए और दूसरे के घर में जाकर छुप गए. सूचक का आरोप है कि बेटा-बहू एवं परिवार के अन्य सदस्य मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है