जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए घोसी विधानसभा अंतर्गत काको प्रखंड के सैदाबाद पंचायत स्थित बूथ संख्या 217 पर मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीविका समूह की दीदियों के साथ प्रेरक संवाद स्थापित किया गया. बैठक की अध्यक्षता निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण रोहित मिश्रा द्वारा की गई तथा इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका अनिता सिंह, जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति रही. बैठक में जीविका दीदियों को मतदाता सशक्तीकरण की दिशा में घर-घर जागरूकता अभियान का अग्रदूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. बताया गया कि जिस प्रकार उन्होंने स्वरोजगार व सामुदायिक विकास के क्षेत्र में मिसाल कायम की है, उसी ऊर्जा व प्रतिबद्धता के साथ वे लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए महिलाओं एवं नवमतदाताओं को मताधिकार की जानकारी दें, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम के दौरान कुछ दीदियों ने अपने आत्मनिर्भरता की यात्रा साझा की और संकल्प लिया कि वे न केवल घर-घर जाकर मतदान का महत्व बताएंगी बल्कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में भी सक्रिय योगदान देंगी. विशेष रूप से अविवाहित योग्य युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सामुदायिक सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. जीविका दीदियां अब सिर्फ आर्थिक सशक्तिकरण तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतंत्र की चेतना को जगाने वाली जागरूक नागरिक के रूप में भी एक प्रेरणास्रोत बन रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है