30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से उच्च शिक्षा का राह आसान हो गया है. विशेषकर वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो उच्च शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं वैसे छात्रों के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित हो रहा है.

जहानाबाद नगर. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से उच्च शिक्षा का राह आसान हो गया है. विशेषकर वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो उच्च शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं वैसे छात्रों के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित हो रहा है. पैसे की कमी अब उच्च शिक्षा की राह में बाधक नहीं बन रहा है. जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अब तक 8561 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. इनमें 6416 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. जबकि 6000 से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले में इस योजना के तहत 1189 विद्यार्थियों को इसका लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 500 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा इस योजना के लाभ के लिए आवेदन किया गया है जिनमें अधिकांश आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. इस योजना से अब विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे आ रहे हैं.

60 से अधिक काेर्सों का मिलता है लाभ

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब आइटीआइ और बीएड के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलता है. इसके अलावा विज्ञान व प्रौद्योगिकी के स्नातक व स्नातकोत्तरस्तरीय कई पाठ्यक्रमों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा गया है. इसमें एम-टेक के सात नये कोर्स जोड़े गये हैं. इसके अलावा बी-टेक में 15 नये कोर्स को शामिल किया गया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो वर्षीय आइटीआइ डिप्लोमा, बी-एड के साथ ही साइंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े कई कोर्सों को शामिल किया गया है. इस सभी कोर्सों के लिए इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिलता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एम-टेक के थर्मल इंजीनियरिंग, मशीन डिजाइन, जिओ टेक्निकल, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एलएसआई, पावर सिस्टम, डूअल स्पेशलाइजेशन, बी-टेक के सीएसई, साइबर सिक्यूरिटी, डेटा साइंस के अलावे फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी, केमिकल इंजीनियरिंग, फाॅरेंसिक साइंस टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल एंड रॉबोटिक्स इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रीजर्वेशन, लेदर टेक्नोलॉजी, इनवायरमेंट सइंस एंड टेक्नोलॉजी सहित अन्य काेर्सों के लिए इस योजना का लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel