जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मदारपुर में गाली-गलौज का विरोध करने पर शिक्षिका को ईंट से मार कर सिर फोड़ डाला. इस संदर्भ में शिक्षिका डॉ सुजाता सिंह ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में मध्य विद्यालय सरता में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है.
पांच जुलाई को स्कूल से लौटने के बाद जब दूध लाने के लिए शाम में घर से बाहर जा रही थी, तभी मुहल्ले के धर्मशीला देवी, लालू कुमार समेत कई लोग चारदीवारी के पास गाली-गलौज करने लगे तो मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और ईंट पत्थर से मारकर सिर फोड़ा डाला. शिक्षिका का आरोप है कि मारपीट के क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने उनके साथ छेड़खानी किया. मारपीट से जख्मी शिक्षिका का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है