जहानाबाद. शहर में ठग गिरोह फिर से सक्रिय होता दिख रहा है. सोमवार को सोने का बिस्किट दिखाकर शिक्षिका के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के करहरा गांव निवासी शिक्षिका किरण कुमारी ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मैं वर्तमान में आदर्श कॉलोनी जहानाबाद में रहती हूं एवं राजकीय मध्य विद्यालय हाजीपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हूं. प्रतिदिन की तरह 24 जुलाई को विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी. शहर के कृषि फार्म गेट के पास सड़क किनारे खड़ी थी. इसी क्रम में एक टेंपो आया, जिस पर पहले से तीन व्यक्ति बैठे थे. मैं भी विद्यालय जाने के लिए उस टेंपो पर बैठ गई. जब मैं अलगना मोड़ से पहले पहुंची तो मुझे ठगों ने झांसे में लेकर सोने का एक बिस्किट दिखाकर बोला कि यह ले लीजिए, इसकी कीमत चार लाख रुपये है. इसके बाद ठगों ने मेरे कान का सोने का टॉप्स, लॉकेट व 1000 नकद ले लिया. इसके बाद टेंपो पर सवार तीनों व्यक्ति मेरा सामान लेकर भाग गया एवं साथ में जो बिस्किट दिखा रहे थे, वह भी लेकर चले गए. जालसाजों की कारिस्तानी से मैं डर गई और टेंपो वाला से बोला कि मुझे स्कूल पहुंचा दीजिए. इसके बाद टेंपो वाला भी कुछ दूर पहुंच कर लौट गया. शिक्षिका ने बताया है कि ठगी की घटना के बाद मैं काफी घबरा गई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है