जहानाबाद. शहर में वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मदारपुर से एक टेंपो चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मदारपुर मुहल्ले के रहने वाले साहिल कुमार ने नगर थाने में ऑटो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि भाई के नाम से एक टेंपो था जो मुझे चलाने के लिए दिया था. 13 जुलाई को ऊंटा मदारपुर गुमटी नंबर 1 के पास लगाकर अपने घर में सोने चले गये.
14 जुलाई के सुबह उठा तो देखा कि टेंपो गायब है. काफी खोजबीन करने पर भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वैसे लोगाें ने बताया िक इन दिनों वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. चोरी के मामले में पुलिस कई चोरों को गिरफ्तार किया है, इसके बाद भी चोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है