जहानाबाद सदर.
मौसम इस बार किसानों को जमकर साथ दे रहा है. परिणामस्वरूप जिले में धान की रोपनी का काम काफी तेजी से चल रहा है और अब तक 58 प्रतिशत धान की रोपनी का काम जिले में हो चुका है. विदित हो कि बहुत दिनों के बाद मौसम इस तरह से जिले में किसानों का साथ दे रहा है.
लगातार हो रही बारिश तथा पांच दिन पूर्व ही सभी नदी में पानी आने के कारण जिले में सभी नहर से पानी आने लगी तथा नहर-पोखर में पानी भर गया जिससे किसानों को धान की रोपनी का काम करना आसान हो गया. एक साथ सभी किसान धान की रोपनी के काम में लगे हुए हैं जिनको जैसे मौका मिल रहा है, धान की रोपनी का काम तेजी से कर रहे हैं. ग्रामीण इलाके में सभी गांव में किसानों द्वारा युद्ध स्तर पर धान की रोपनी का काम किया जा रहा है. जिस हिसाब से धान की रोपनी का काम जिले में चल रही है, अगर मौसम इसी तरह से 10 दिन और साथ दिया तो निश्चित तौर पर 100 प्रतिशत धान की रोपनी का काम 10 दिनों के अंदर ही हो जाने की उम्मीद है. वहीं जिले के किसान पूर्णरूपेण मौसम पर आश्रित हैं. मौसम साथ देता है तब धान की रोपनी का काम होता है. इस बार महज संयोग है कि शुरुआत से ही मौसम किसानों को साथ दे रहा है. विदित हो कि जिले में फल्गु नदी, दरधा, मोरहर, बलदैया, जमुना नदी गुजरती है जिससे कई नहर भी निकली हुई है लेकिन इन नहरों में जब नदी में पानी आता है तभी नहर से पानी निकलता है.
जिले के सभी नहर बरसाती ही बनकर रह गयी है लेकिन इस बार नदी में पानी आने के बाद सभी नहर से पानी निकलने लगी जिसका फायदा किसानों को मिला है और धान की रोपनी के काम में काफी सुविधा मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है