जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची तो आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस कुर्की जब्ती के आरोपित रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है.
वहीं कड़ौना थाने की पुलिस ने अररिया जिले के फारबिसगंज थाना अंतर्गत चोराप्परवाह मियां हाट के रहने वाले मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जबकि उत्पाद अधिनियम के मामले में कड़ौना के रहने वाले सुजीत कुमार, वहीं नगर थाने की पुलिस ने काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा के रहने वाले संजीत कुमार को पकड़ा है. जबकि कल्पा थाने की पुलिस ने सुरुंगापुर के रहने वाले नितेश कुमार एवं मुरारी कुमार के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. वहीं नगर थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती के आरोपित सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है