जहानाबाद नगर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कुछ दिनों में जहानाबाद आने की संभावना है. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हुआ है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा जिले को कई सौगात दिये जाने की संभावना है. अपने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवनिर्मित श्रम संसाधन भवन का उद्घाटन कर सकते हैं.
वहीं सीएम द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किये जाने की संभावना है. मालूम हो कि अपने प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा किया था. घोषणा के बाद से ही जिले के लोग इस इंतजार में थे कि कब मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा. प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम द्वारा जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की गयी थी. अधिकतर घोषणाएं धरातल पर उतर गयी है. सीएम द्वारा किये गये कई घोषणाओं पर काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में यह संभावना भी जताया जा रहा है कि सीएम अपने कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. मालूम हो कि सीएम द्वारा करीब 4 करोड़ 70 लाख की लागत से बने श्रम संसाधन भवन का उद्घाटन होने की संभावना है श्रम संसाधन भवन का निर्माण प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ है. प्रखंड कार्यालय परिसर में ही वन स्टॉप सेंटर का भवन भी निर्माणधीन है. वहीं कई अन्य भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं अलगाना मोड़ से एसएस कॉलेज तक सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है, जिसकी घोषणा प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम द्वारा किया गया था. जिसका निरीक्षण किये जाने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में इन सभी स्थानों पर तैयारी जोरों पर है. श्रम संसाधन भवन के उद्घाटन के मौके पर जीविका दीदीयो से सीएम द्वारा संवाद भी किया जा सकता है. इसकी तैयारी भी हो रही है.
सीएम के संभावित यात्रा को लेकर कारगिल चौक से प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली सड़क का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. वहीं सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्य भी कराया जा रहा है. हालांकि प्रशासनिक स्तर से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है, फिर भी सीएम के संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है