जहानाबाद. सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शहर में फैली गंदगी और वार्डों में बजबजाती नालियों और गंदी गालियों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जिले के प्रशासन में इच्छाशक्ति की कमी है. अधीनस्थ पदाधिकारी जिले के उच्च पदाधिकारी की भी बातें नहीं सुनते हैं जिसके कारण पूरे शहर के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. वे आज शहर के वार्ड सात के टेनीबिगहा में एक सड़क के उद्घाटन के बाद उक्त बातें कहीं. यह सड़क नगर परिषद के द्वारा टेनीबिगहा में 22 लाख 85 हजार की लागत से बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही सड़क और नालियों की शहर के हर वार्ड में जरूरत है. पूरे शहर की गालियां और नालियों को विधायक या संसद के फंड से नहीं बनाया जा सकता है. इसके लिए बिहार सरकार के पास एक अलग विभाग है. उस विभाग के माध्यम से जिले के पदाधिकारी शहर का काया पलट कर सकते हैं किंतु जिले के आला अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी है और उनके अधीनस्थ पदाधिकारी उनकी बातें नहीं सुनते हैं जिसके कारण पूरे शहर का विकास ठप है. जनता त्राहिमाम कर रही है. हर वार्ड की नारकीय स्थिति है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के शासनकाल में इस ओर ध्यान दिया गया था. उन्होंने बड़े पैमाने पर सड़क पुल और पुलियों बनाने का काम शुरू किया था. उनकी सरकार बदलते ही सारी योजनाएं अधर में लटक गयी. उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास और वार्डों के नारकीय स्थिति को बदलने के लिए एक योजना पर काम कर रहे हैं, जल्दी उसका असर दिखने लगेगा. इस मौके पर विधायक सुदय यादव, वार्ड पार्षद धर्मपाल यादव के अलावा राजद के जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, परमहंस राय, बैकुंठ यादव सहित अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है