रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है. मृतका मितेंद्र यादव की पत्नी रीना देवी (30 वर्ष) बतायी जाती है. इस मामले में विशुनगंज थाना क्षेत्र के दादुरबिगहा गांव निवासी मृतका के भाई संटू कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति मितेंद्र यादव, रामलखन यादव, मनोज यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरी बहन रीना देवी की शादी वर्ष 2014 में रामदाहीन यादव पिता मोमन यादव के साथ हुई थी. जिससे मेरी बहन की दो बच्ची भी हुई थी लेकिन वर्ष 2017 में रामदहीन यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गया था जिसके बाद मेरी दीदी रीना देवी की शादी उसके देवर मितेंद्र यादव के साथ उसके ससुराल के लोगों के सहमति से वर्ष 2021 में गौरक्षणी मंदिर में संपन्न हुआ था. शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था. बाद में मितेंद्र यादव मेरी बहन से लड़ाई झगड़ा करते थे तथा बोलता था कि दूसरा शादी करेंगे. तुम्हारा बहन का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इससे पीछा छुड़ाना है. इसके बाद इस मामले में मनोज यादव भी उसकी मदद करते थे. मुझे पता चला कि मेरी बहन की हत्या कर शव को घर पर रखे हुए हैं. जब वह पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और दुर्गंध दे रहा है. इसके बाद इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गयी. पोस्टमार्टम करा कर शव को सौंप दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है