जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मुहल्ले का रहने वाला मो कासिम के रूप में हुई है. रेलवे ट्रैक पर शव होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना था कि युवक शनिवार की रात अपने ससुराल मीराबिगहा गया था. उसे ससुराल से बुलाया गया था. उन्हें जानकारी मिली कि ससुराल में उसकी जमकर पिटाई की गयी थी. परिजनों ने ससुरालवालों पर ही हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक के बड़े भाई मो जसीम ने बताया कि मृतक पोलदारी का काम करता था. उन्होंने बताया कि ससुरालवालों द्वारा उसे बुलाया गया था. रविवार की सुबह जब उसने काम पर जाने के लिए उसके मोबाइल पर संपर्क किया तब उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. दोबारा जब उसने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तब किसी और के द्वारा मोबाइल उठाया गया तथा बताया गया कि जल्दी से मीराबिगहा पहुंचो. जब वे लोग मीराबिगहा पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर उसके भाई का शव पड़ा था. परिजनों द्वारा ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है