हुलासगंज. कंदौल गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने के बाद शाम होते-होते भारथु शाखा नहर में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लगातार दो शव मिलने की घटनाओं से स्थानीय लोग भय और आशंका के माहौल में हैं. सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ग्रामीणों ने नहर में शव को बहते हुए देखा तो तत्काल नहर में कूदकर बीरा एवं गोडिहा के बीच से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय मुखिया अवधेश पंडित द्वारा थाने को इसकी सूचना दी गयी. यात्री ने ऑटोचालक पर चोरी का लगाया आरोप जहानाबाद. ऑटो से समदा से जहानाबाद लौट रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में झारखंड के जमशेदपुर जिले के छोटा गोविंदपुर के रहने वाले सुमित कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 10 जुलाई को समदा से जहानाबाद स्टेशन लौट रहे थे. इसी क्रम में मेरा फोन ऑटो में छूट गया जो कि ऑटो ड्राइवर के सामने था. ऑटो ड्राइवर के तुरंत जाने के बाद में कई बार खोए हुए फोन पर कॉल किया लेकिन उसने नहीं उठाया और काफी तेज रफ्तार से भाग गया. सूचक ने ऑटो ड्राइवर पर फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है