23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करपी में एसबीआइ शाखा का किया गया उद्घाटन

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू ने किया.

करपी. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के वी बंगारराजू ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया भारत का अग्रणी बैंक है. भारतीय अर्थव्यवस्था में इस बैंक की भागीदारी है. काफी दिनों से यहां शाखा खोलने की मांग की जा रही थी. यहां आम लोगों की जरूरत एवं व्यवसायियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक की शाखा खोला गया है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि इस बैंक में आकर खाता खुलवाएं तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं. ग्राहकों की सेवा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम हमेशा तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा आम जनों के लिए इंश्योरेंस से लेकर विभिन्न प्रकार के बचत खाता अन्य सुविधाएं दे रही बैंक से ऋण ले और समय से चुकाते रहे, जिससे कि आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पटना मंडल के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. किसानों एवं व्यापारियों के लिए भी यह बैंक काफी फायदेमंद साबित होगा. ग्राहकों की जरूरत को पूरा करना बैंक का मुख्य उद्देश्य है. बिना किसी बाधा के बैंकिंग सुविधा सबको मिले, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. इस मौके पर उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, बीडीओ रोहित कुमार सिंह, सीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष सचिन कुमार, सुधीर पटेल, बीइओ शबाना हारून, शाखा प्रबंधक रंजन कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel