जहानाबाद.
केंद्र सरकार के गृह विभाग की टीम ने शुक्रवार को जहानाबाद जिले में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र निर्माण की प्रक्रिया की जांच की. भारत सरकार गृह विभाग के महारजिस्टार के डिप्टी डायरेक्टर संदीप राय और जायंट डायरेक्टर पीपी भद्रा के नेतृत्व में आई टीम ने जहानाबाद में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए किये जा रहे रजिस्ट्रेशन के मामले की जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल के बाद डिप्टी डायरेक्टर पीपी भद्रा ने बताया कि वे यहां जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्माण प्रक्रिया के कार्य से संतुष्ट है. हालांकि उन्होंने इस प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है कि किसी भी महिला के बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल छोड़ने से पहले उन्हें बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाना चाहिए, ताकि बच्चे की मां अस्पताल छोड़ने के साथ-साथ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही अपने घर जा सके. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था जिसका जन्म प्रमाण पत्र निर्गत हो गया. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में यह तेजी बरकरार रहनी चाहिए. उन्होंने आम लोगों से भी अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावकों के मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाणपत्र यथाशीघ्र बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है