जहानाबाद नगर.
सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से एचपीवी टीकाकरण कार्य का सत्र निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय नौरू जहां पर टीकाकरण लाभार्थी की संख्या 75 थी, जिसमें 62 बच्चियों का टीकाकरण कराया जा चुका था. शेष का कराया जा रहा है व उच्च विद्यालय हुलासगंज का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 100 जिसमें 75 बच्चियों को टीकाकरण निरीक्षण के दौरान कराया जा चुका था. शेष का टीकाकरण कार्य जारी था. यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कराया जाता है. स्टॉप डायरिया कार्यक्रम के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि जल जनित रोग या डायरिया से बचाव के लिए किन-किन सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना अनिवार्य है. उक्त निरीक्षण में बच्चों को हाथ धोने का तरीका भी बताया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही वैक्सीन मैनेजर एमसी यूनिसेफ के आशुतोष कुमार एवं डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है