जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के भवानीचक में कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने बागान में रखे डिलिवरी पाइप को आग के हवाले कर बोरिंग के समीप रखे मोटर की चोरी कर ली और बोरिंग को ईंट-पत्थर से भर दिया. इस संदर्भ में भवानीचक के रहने वाले कमलेश कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक में पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 8 जुलाई की रात मेरे बगीचे में रखे डिलिवरी पाइप को अज्ञात चोरों ने आग के हवाले कर दिया. बोरिंग में ईंट-पत्थर भरकर मोटर की चोरी कर ली. शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया है कि 15 दिन पहले मेरे बागान से होते हुए चाइनीज तार के माध्यम से कुछ लोग चोरी से सिंचाई के लिए बिजली का उपयोग कर रहे थे. जब मैं आम तोड़ने गया तो देखा कि चाइनीज तार का एक टुकड़ा तोड़कर पेड़ पर रखा है जिसमें मुझे करेंट का झटका भी लगा था उस समय भी बिजली विभाग एवं स्थानीय थाने की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूचक का आरोप है कि विगत वर्ष मुझे एवं फूफा जयनंदन सिंह को बिजली से ही मारने का प्रयास किया गया था लेकिन मैं बच गया और फूफा की करेंट लगने से जान चली गई. शिकायतकर्ता ने गांव के ही एक आदमी पर साजिश के तहत बार-बार घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है