जहानाबाद नगर. स्वास्थ विभाग बेहतर सुविधा को लेकर कई दावे करता है, लेकिन जिले के सदर अस्पताल की कमियां हमेशा उजागर हो जाती हैं. कभी डॉक्टरों की कमी रहती है, तो कभी डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं.
इस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सदर अस्पताल में मरीज सुबह आठ बजे के पहले अस्पताल पहुंच जाते हैं. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और उनके समय पर नहीं आने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में मौजूद एक मरीज ने बताया कि वह दांत के इलाज के लिए पिछले दो दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रहा है, लेकिन डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा. मरीज को होने वाली इस तरह की परेशानियां अब दूर होने वाली है. सदर अस्पताल को पांच नये चिकित्सक मिले हैं. चिकित्सकों की उपलब्धता होने पर अब मरीजों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार एनआरएचएम से सदर अस्पताल को पांच नये चिकित्सक मिले हैं, इनमें दो चिकित्सक हाइ डिपार्टमेंट से संबंधित हैं. चिकित्सकों की संख्या में इजाफा होने से अब मरीज के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सा उपलब्ध होंगे और उनका इलाज समय से हो पायेगा.नेत्र रोग के चिकित्सक नहीं रहने से मरीजों को होती थी परेशानी
सदर अस्पताल में बीते कई माह से नेत्र रोग के चिकित्सक नहीं थे, जिसके कारण यहां इलाज करने आने वाले नेत्र रोग से संबंधित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. हालांकि पिछले महीने सरकार द्वारा एक चिकित्सक को स्थानांतरित कर सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में भेजा गया था, जिसके बाद से नेत्र विभाग का संचालन होने लगा था. अब जबकि सदर अस्पताल को दो अन्य नेत्र चिकित्सक मिल गये हैं, तो ऐसे में मरीजों को अब इलाज में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें समय से इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. विदित हो कि सदर अस्पताल में नेत्र चिकित्सक के नहीं रहने के कारण इस वर्ष नेत्र से संबंधित ऑपरेशन भी नहीं हुआ था, जिसके कारण सैकड़ों मरीज ऑपरेशन कराने से वंचित रह गये थे.क्या कहते हैं पदाधिकारी
सदर अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि अस्पताल को पांच नये चिकित्सक मिले हैं. सभी चिकित्सक के ज्वाइन करने के बाद उन्हें अलग-अलग विभागों में ड्यूटी पर लगायी जायेगी. इसका लाभ मरीजों को मिलेगा. चिकित्सक की कमी दूर होगी और मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा मिल पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है