जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनों की समस्याओं की प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की गईयी जनता दरबार में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, पेंशन, वृद्धावस्था लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व संबंधित समस्याएं, तथा पुलिस, प्रशासनिक कार्रवाई से संबंधित मामले प्रमुख रूप से सम्मिलित थे. डीएम द्वारा संबंधित सभी आवेदनों की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए प्रत्येक मामले को विभागवार त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता दरबार में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता होम इरफान, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे. जनता दरबार का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को कम करते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है