कुर्था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार गौरव ने कुर्था विधानसभा क्षेत्र विभिन्न पंचायत के बूथों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने संबंधित बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्रों की समीक्षा की तथा मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कई मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेज बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी जाना कि बीएलओ किस पद्धति से गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा किस प्रकार आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीएलओ से निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के अंदर सभी मतदाताओं तक प्रपत्र वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात उसका संग्रहण एवं सत्यापन के बाद ऐप पर अपलोडिंग का कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है