22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फल्गु नदी में घोसी के भरथुआ और मेटरा गांव के समीप टूटा तटबंध

जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही है. रुक-रुक कर वर्षा से जिले के सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है.

जहानाबाद. जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही है. रुक-रुक कर वर्षा से जिले के सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से फल्गु, दर्धा, मोरहर, बलदैया में जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है जिससे जिले के घोसी प्रखंड में भरथुआ और नंदना मेटरा गांव के समीप दो जगहों पर तटबंध टूट गया है. जिससे खरौटी सहित कई गांव में पानी प्रवेश कर गया है. खरौटी और मेटरा के पास बाढ़ के पानी से सड़क कट गई है जिसके कारण कुछ इलाकों का संपर्क भंग हो गया है. खरौटी गांव में तो लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ इस क्षेत्र में सर्प भी आ रहे हैं जिससे लोग डरे हुए हैं. इधर दरधा नदी में जलस्तर बढ़ने से जहानाबाद शहरी क्षेत्र के कई निचली इलाकों में नदी का पानी भर गया है. इनमें जाफरगंज अंबेडकर नगर और कोर्ट एरिया के निकली इलाके शामिल है. जाफरगंज को जहानाबाद शहर से जोड़ने वाली पुलिया के ऊपर भी पानी बह रहा है जिसके कारण जाफरगंज पुलिया से शहर से आवागमन बंद हो गया है. गौरक्षणी के पास पैदल पथ तो पहले से ही बंद है जिसके कारण शहरी क्षेत्र के लोगों को गोरक्षणि जाफरगंज और धनगामा जाने के लिए 4 से 5 किलोमीटर घूम कर राज्य संपोषित कन्या उच्च विद्यालय के समीप जमुना नदी पर बने पुल को पार कर जाना पड़ रहा है. यही हाल गौरक्षणी धनगामा और जाफरगंज से शहरी क्षेत्र में आने वाले लोगों का भी है. जिला प्रशासन के द्वारा इन क्षेत्रों में नदी के किनारे और निचले इलाकों के घरों में बसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था. अभी भी दरधा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो शहर के अन्य क्षेत्र में भी पानी प्रवेश करने की संभावना है. उधर रतनी प्रखंड के शकुराबाद में बस स्टैंड की ओर जाने वाली पुलिया पर बाढ़ का पानी बह रहा है जिसके कारण उस ओर आने जाने वाले वाहनों का अवागमन रोक दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से नदियों की ओर न जाने की अपील भी की जा रही है. खासकर शहर के गौरक्षणी में क्षतिग्रस्त पुल से लोग बाढ़ का नजारा देख रहे हैं उसे लेकर प्रशासन के द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की गयी है और वहां पर लोगों को पुल पर चढ़ने से रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. फल्गु नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान से उपर बढ़ने के फलस्वरूप घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम भारथु के पास तटबंध टुटने से भारथु सहित अन्य गांवों के बधार में पानी भर गया है. अभी मोरहर तथा बलदैया नदी खतरे के निशान से नीचे बताया गया है परंतु झारखंड के चतरा तथा पलामू में अत्यधिक हो रही वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि फल्गु का पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया था जो अब नीचे आ रहा है. घोसी में दो जगह पर बाढ़ के पानी से सड़क कट गया है. भारथू के आसपास के इलाकों में बाढ़ के पानी से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिससे उसे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित है. सड़क और बिजली की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा गया है. दरधा नदी का जलस्तर बढ़ने से जहानाबाद शहर में नदी किनारे निचले इलाकों में अवैध रूप से घर बना कर रहने वाले घरों में पानी प्रवेश कर गया है हालांकि उन्हें पहले ही उन घरों से हटा दिया गया है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संबंधित थानों की पुलिस और वहां के बीडीओ और सीओ को सतर्क कर दिया गया है. जहानाबाद में कंट्रोल रूम बनाकर सभी प्रखंडों में नदी का जलस्तर और बाढ़ की समीक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel