जहानाबाद नगर.
किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीएम कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सदस्यों ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा किसानों को एलसी बनाने, डिमांड अलग करने और दाखिल-खारिज करने में मोटी रकम की वसूली किया जाता है. जब तक किसान पैसा नहीं देते है तब तक उसका काम नहीं होता, किसान विरोध करता है तो उसका काम ही नहीं किया जाता है. सदस्यों ने आगे कहा कि घेजन से रूपसपुर व बालाबिगहा से पाईबिगहा तक सड़क निर्माण कार्य में काफी लापरवाही हो रही है, जिसकी वजह से हजारों लोग कीचड़ में गिरते-पडते रास्ता चलने के लिए मजबूर हैं. जईबिगहा पुल को लेकर भी किसानों ने चिंता जताई और जल्द ही काम करने के लिए कहा. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी आक्रोश जताया. किसानों ने कहा कि छरियारी पुल के लिये किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन इनसे पुल बन नहीं रहा है. किसानों ने सामान्य निधि पेंशन योजना नहीं बढ़ने का भी विरोध किया. किसान लगातार कह रहे हैं कि सामान्य निधि योजना की राशि को दुगुनी की जाये लेकिन सरकार पूरी तरह से लापरवाह और किसानों को नजरअंदाज कर रही है जिससे नाराज किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में संगठन अध्यक्ष मन्जय कुमार, शयामदेव प्रसाद, सिद्धनाथ कुमार, वाल्मीकि राय, दिनेश पासवान, ऋषि कुमार, वीरेंद्र सिंह, तपेश्वर प्रसाद सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, सुशांत कुमार, शिवानी कुमारी, संध्या कुमारी, मीनू कुमारी, गुड़िया कुमारी, रीता कुमारी, संयुक्ता देवी, ललिता देवी, अरुण कुमार, अनिल सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है