जहानाबाद नगर
. पवित्र श्रावण मास की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों में होने वाली असंख्य भीड़ के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक व्यवस्था की गयी है. प्रथम सोमवारी के स्वागत में रविवार की संध्या जिले के लाल मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर रोशनी से जगमगा रहे थे. जिले के सबसे अधिक प्रसिद्ध इन मंदिरों में भक्तों को लुभाने के लिए मंदिरों की साज-सज्जा तो की ही गयी है, श्रद्धालुओं की सहूलियत से लेकर उनकी सुरक्षा तक का ख्याल रखा गया है और इसके लिए भारी संख्या में इन स्थानों पर स्वयंसेवक व पुलिस बल तैनात रहेंगे. जिले के इन शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु रविवार को ही गंगा से पवित्र जल लेकर इन शिवालयों की ओर रवाना हो गए. जिले के वाणावर स्थित सिधैश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ो की संख्या में भोले नाथ के भक्तों का जत्था पहले पटना गंगा नदी मे स्नान कर वहां से जल भरकर सिधैश्वर नाथ के लिए पैदल ही रवाना हो गया. देर रात तक यह जत्था वानावर पहुंचेगा और सोमवार की अहले सुबह जलाभिषेक करेगा. देर रात तक इन मंदिरों में शिव भक्तों का जमावड़ा होने लगा था. भक्त पवित्र जल व कांवरिए के साथ मंदिरों में डेरा जमाने लगते है. इन भक्तों को बस इंतजार रहता है. श्रावण की पहली सोमवारी का और मंदिरों के पट खुलने का. पट खुलते ही पहले से कतार में लगे श्रद्धालु शिव जी का गंगा जल या गाय के दूध, नारियल पानी से जलाभिषेक करते है. धर्म ग्रंथों में सावन की सोमवारी की महत्ता का व्यापक वर्णन है और भक्तों में भी सोमवार के जलाभिषेक को लेकर गहरी आस्था है. यही कारण है कि इस दिन जिले के सभी शिवालय परिसर मेला स्थल में परिवर्तित हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है