जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्थित एटीएम से पैसा निकासी करने आये ड्राइवर का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने 39 हजार उड़ा डाला. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के धानाडिहरी के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 12 जुलाई को मैं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम कार्ड से पैसा निकासी करने गये थे. समझ में नहीं आने पर मैं पीछे खड़ा एक लड़का से पूछा कि मुझे पैसा निकालना है तो वह बोला कि आप अपना एटीएम कार्ड डालिए. जब मैं अपना कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो बोला कि मैं निकाल कर फिर से लगाता हूं.
इस दौरान सहयोग का भरोसा देकर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया और आइसीआइसीआइ बैंक का ही दूसरा एटीएम कार्ड डाल दिया और बोला कि पैसा नहीं निकल रहा है. इस क्रम में मेरा एटीएम कार्ड लेकर वहां से भाग गया. इसके बाद मेरे मोबाइल पर खाते से 39 हजार रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ. पैसा निकासी होने के बाद जब मैं एटीएम कार्ड देखा तो पता चला कि एटीएम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है