24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad news : प्रशासन की गाड़ी से कुचल कर मेरे पति की हो गयी थी मौत, अब तक नहीं मिला मुआवजा

jehanabad news : डीएम के जनता दरबार में पीड़ित महिला ने की फरियाद

अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 33 परिवादियों की फरियाद सुनी गयी. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, घेराबंदी, जमाबंदी, बंटवारा, मुआवजा, भू समाधान, उपविकास आयुक्त, डीआरडीए भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र, जिला परिवहन विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, पुलिस उपाधीक्षक, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. अरवल प्रखंड स्थित ग्राम मल्हीपट्टी निवासी विश्वकर्मा चौधरी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूं तथा अपने घर पर एक पंखा एवं दो बल्ब का उपयोग करता हूं. मैं प्रतिमाह विद्युत रिचार्ज भी करता हूं तथा विगत कुछ दिनों से अत्यधिक बिल भेज दिया जा रहा है. मीटर में गड़बड़ी एवं ज्यादा बिल आने से संबंधित जांच करवाने की कृपा की जाये. इस संबंध में डीएम द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निदेशित किया गया. कुर्था प्रखंड के मुसनबिगहा गांव निवासी संजू देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की पांच सितंबर 2024 को सड़क दुर्घटना में प्रशासन के वाहन से मौत हो गयी थी. इसके बाद मुआवजा देने की बात कही गयी थी पर आज तक नहीं मिला. इस संबंध में डीएम द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निदेशित किया गया. करपी थाना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधराचक की शिक्षिका गीता कुमारी द्वारा बताया गया कि हमारे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रितु राज गौतम द्वारा मेरे प्रति अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. हमेशा अभद्र व्यवहार एवं प्रताड़ित करते रहते हैं. कभी उपस्थित रहने के बाद भी उपस्थिति काट दी जाती है. उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाये. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel