26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सीआइएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, छाया मातम

बेलखारा गांव में हुए सीआइएसएफ जवान विजय पासवान का शव पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोग शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे.

करपी . बेलखारा गांव में हुए सीआइएसएफ जवान विजय पासवान का शव पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोग शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे. शहीद विजय अमर रहे के नारा लगाते रहे. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि अपने घर से छुट्टी के बाद लौटते समय झारखंड राज्य के चौपारण के निकट पिपरा में सड़क दुर्घटना में इनकी दर्दनाक मृत्यु हो गयी. अपनी बुलेट से बेलखारा स्थित घर से ड्यूटी ज्वाइन करने रांची जा रहे थे. इसी बीच यह घटना घटी. यह रांची हवाई अड्डा पर तैनात थे तथा अपने चाचा के श्राद्ध में भाग लेने के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे. वापसी के क्रम में यह दर्दनाक घटना घटी. हालांकि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उस ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा उसका चालक अवध भगत को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है. शव पहुंचते ही परिवारजनों एवं गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं. पुत्र 8 वर्षीय शौर्य कुमार जबकि 13 वर्षीय पुत्री साक्षी का रो-रो बुरा हाल था. दोनों बच्चों को अरवल निजी विद्यालय के हॉस्टल में रखने के बाद वापस लौट रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel