जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज पुल के समीप आपसी विवाद में दो दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं चाकूबाजी के मामले में दूसरे पक्ष ने भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक जाफरगंज के रहने वाले मो इब्राहिम उर्फ वादो मियां ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 13 जुलाई की रात मैं अपने सब्जी हाट मंडी से अपने सब्जी एवं फल के आढ़त को बंद कर घर लौट रहा था. जैसे ही नदी किनारे पर पहुंचे कि करीब 10 लड़के घर लिए और मेरा बैग छीनने लगे. इस बीच मेरा पुत्र इमरान और अल्ताफ रजा उर्फ लालू जो मेरे पुत्र का दोस्त है. मुझे बचाने आया तो अभियुक्त नवाब, गुलाम, भोलू समेत नौ नामजद मारपीट करते हुए लहूलुहान कर जमीन पर गिरा दिया और मेरे बैग से महाजन का करीब दो लाख रूपये छीन कर ले भागे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने बोतल, चाकू एवं तलवार से जान मारने की नीयत से हमला किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है