मखदुमपुर. एसपी के निर्देश पर टेहटा थाना की पुलिस ने सड़कों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहन चालकों की डिक्की, हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य कागजातों की जांच की गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र में वाहन जांच किया जा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार के दिन टेहटा थाना की पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया है जिसमें वाहन चालकों से कागजात एवं डिक्की की तलाशी की गयी. साथ ही उन्होंने बताया कि नियम का पालन न करने वालों का चालान भी काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है