27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शिव मंदिरों में डाक विभाग ने लगाया गंगाजल का स्टॉल

डाक विभाग ने बाणावर स्थित गायघाट सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए गंगोत्री का गंगा जल सुलभ कराया है.

जहानाबाद नगर.

डाक विभाग ने बाणावर स्थित गायघाट सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए गंगोत्री का गंगा जल सुलभ कराया है. गया मंडल के वरीय डाक अधीक्षक शंभु राय ने बताया कि डाक विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा व श्रद्धा का ध्यान में रखते हुए प्रमुख शिव मंदिरों के अलावा जहानाबाद मुख्य डाक घर सहित सभी उप डाक घरों में गंगोत्री से मंगाए गए पवित्र गंगाजल के काउंटर की स्थापना कराया है. सोमवार की सुबह से ही बाणावर में विभाग के अधिकारी व कर्मी काउंटर पर गंगाजल के साथ मौजूद रहेंगे. श्रद्धालु डाक विभाग की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. माकेर्टिंग एग्जीक्यूटिव अभय कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर प्रधान डाकघर सहित सभी काउंटरों पर आम लोगों के लिए 30 रुपए में 250 एमएल का गंगा जल की बोतल की व्यवस्था की गई है. सावन महीने के मद्देनजर स्थानीय प्रधान डाकघर में भी इसके लिए विशेष काउंटर भी खुल गया है. डाक प्रमंडल गया के वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि पवित्र सावन मास में पूरी अवधि तक भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जिले के सभी डाकघरों में गंगाजल मिलेगा. भारतीय डाक विभाग गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत सावन के महीने में श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों की सुविधा को देखते हुए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में गंगाजल की बिक्री करेगा. दरअसल सनातनी वैसे भी घर में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel