जहानाबाद.
जिले में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कें कीचड़ से सन गयी है. जबकि कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. मुहल्लों की स्थिति तो और भी खराब है. शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव भारी परेशानी का सबब बना हुआ है. गलियों में नाली और बारिश का पानी एक हो गया है. मुहल्लों में ज्यादातर नालियां जाम है जिसके कारण बारिश का पानी गलियों में ही जमा है.
बारिश के बाद तो अधिकतर सड़कें और गलियां झील में तब्दील हो गई थी. कुछ गलियों और सड़कों से बारिश के बाद पानी निकला है जबकि कुछ जगहों पर अभी भी बारिश का पानी गलियों में और सड़क के किनारे तथा सड़क के गड्ढों में जमा है जिसके कारण शहर में जगह-जगह कही सड़क पर कहीं सड़क किनारे तो कहीं मुहल्ले में जल जमाव हो कायम है. इससे शहर के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जल जमाव वाले क्षेत्र और कीचड़ से होकर आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है. शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के राजा बाजार मुहल्ले में रेल अंडरपास के नीचे करीब 5 फुट पानी जमा हो गया जिसके कारण घंटों वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाद में नगर परिषद के द्वारा मोटर पंप से अंडरपास से पानी निकल गया उसके बाद परिचालन शुरू हो सका. इधर बारिश छूटने के बाद कई सड़कों से जमा पानी धीरे-धीरे निकल गया किंतु सड़क किनारे और सड़क के बीच बने गड्ढों में जमा पानी अभी नहीं निकला है. शहर में विभिन्न जगह पर जल जमाव के कारण भी लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मल्लाहचक मोड़ से एरोड्रम जाने वाली सड़क पर जगह जगह बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा है. फिदा हुसैन रोड में अभी भी कई जगह पर बारिश का पानी जमा है. यही हाल उत्तरी दौलतपुर जाने वाली सड़क की भी है. दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बने गड्ढों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है. शहर के शिवाजी पथ पर भी कई जगहों पर जलजमाव है तो पूरी सड़क कीचड़ से पटी है. शहर में सड़कों पर बारिश छूटने के दो-चार घंटे बाद जमा पानी निकल जाता है लेकिन पूरी सड़क कीचड़ से कई दिनों तक पटी रहती है फिर बारिश होने पर सड़कों पर दोबारा जल जमा हो जाता है. शहर के एनएच 22 पर भी कई जगहों पर सड़क किनारे जल जमाव से लोग परेशान हैं. खासकर पीएनबी और एसबीआई बैंक सहित कई जगहों पर एनएच 22 के किनारे बारिश के बाद पानी जमा हो गया है. जहानाबाद कोर्ट जाने वाली सड़क पर बत्तीस भंवरिया और राजाबाजार नये रेलवे अंडरपास में भी जलजमाव के करण इस ओर से आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
राजाबाजार के दक्षिणी दौलतपुर, सरगणेशदत्त नगर, सत्संग नगर सहित कई मुहल्लों में आने जाने वाले रास्ते पर कहीं पानी लग रहा है तो कहीं कीचड़. इधर पुरानी बिजली कॉलोनी, मौर्या नगर, माले ऑफिस के निकट, बक्खो टोली, पुराना केला गोदाम और विष्णुगंज की गलियों में जहां-तहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. बारिश से नाली का पानी गलियों में फैल गया है. इधर शहर में बाजार की प्रमुख सड़कें कीचड़ से सनी हुई हैं. सबसे खराब स्थिति सब्जी मंडी की है. इसके अलावा शिवाजी पथ, सट्टी मोड, मेन रोड, अस्पताल रोड, थाना रोड, पीली कोठी से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क और पुरानी अस्पताल रोड भी कीचड़ से पटी है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रस्साकशी और पदाधिकारी की मनमानी के कारण गर्मी में शहर के नालों की उड़ाही नहीं कराई गई जिससे थोड़ी सी बारिश होने पर भी लोगों को भारी जलजमाव और गंदगी का सामना करना पड़ा है. वर्तमान समय में शहर के ज्यादातर नाले जाम हैं जिससे होकर आम दिनों भी पानी धीरे-धीरे निकलता है. बारिश हो जाने के बाद पानी नाले से गुजरने के बजाए सड़क पर फैल जाता है. मुहल्लों की स्थिति और भी बदतर है. राजाबाजार रेल अंडरपास के पास सड़क पर तो परमानेंट मोटर लगा कर रखा हुआ है जिससे हर बार बारिश के बाद नए रेल अंडरपास और सड़क पर से पानी को निकाला जाता है. ज्यादा बारिश होने पर वार्ड संख्या 9 के माले ऑफिस और बक्खो टोली के पास भी पानी जमा हो जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है