कुर्था
. आगामी 29 जुलाई को आयोजित होने वाली नागपंचमी पूजा के मौके पर प्रखंड क्षेत्र से पोंदिल गांव में होने वाले भव्य भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. कुर्था थाना क्षेत्र के ग्राम पोंदिल में नागपंचमी के दिन लगने वाला मेले में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मंदिर कमेटी के आयोजकों को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नागपंचमी के दिन पोंदिल गांव में अत्यधिक भीड़ लगती है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर कैंपस के इर्द-गिर्द पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही महिला सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती की जाएगी. वहीं लोगों से उन्होंने अपील की है कि पूजा के दौरान श्रद्धालु शांति व सौहार्द का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन करेंगे. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. वैसे लोगों को चिन्हित कर स्थानीय थाने को सूचित करें ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है