22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फल्गु नदी का तटबंध टूटने से जलमग्न हुआ बधार, आवागमन बाधित

घोसी से गुजरने वाली फल्गु नदी में बुधवार को आए बाढ़ के कारण भारथु एवं नंदना गांव के समीप फल्गु नदी का तटबंध टूटने से बधार जलमग्न हो गया है.

घोसी. घोसी से गुजरने वाली फल्गु नदी में बुधवार को आए बाढ़ के कारण भारथु एवं नंदना गांव के समीप फल्गु नदी का तटबंध टूटने से बधार जलमग्न हो गया है. अत्यधिक पानी प्रवाहित होने के कारण भारथु समेत करीब आधे दर्जन गांव के लोग इससे प्रभावित हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भारथु गांव के अभय शर्मा, अविनाश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा के घर में एवं पंचायत भवन भारथु में फल्गु नदी का पानी घुस गया है. फल्गु नदी का पानी घर में घुसने से घर में रखे अनाज एवं पशुओं का चारा समेत अन्य सामान नष्ट हो गया है. वहीं विद्युत पोल करीब एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है. बताया जाता है कि फल्गु नदी के पानी से पूरा बधार जलमग्न हो जाने के कारण करीब तीन दर्जन मत्स्य पालन करने वाले मत्स्यपालकों के तालाब का मछली भी पानी में बह गया है जिससे मत्स्यपालकों को भारी नुकसान पहुंचा है. मेटरा गांव का आवागमन ठप है. किसी तरह गांव के युवा लोग जान जोखिम में डालकर बाहर आवश्यक कार्य के लिए निकल रहे हैं. भारथु लालशहिया पुल से मेटरा गांव जाने वाली सड़क एवं मोकमबिगहा गांव जाने वाली सड़क दो तीन जगहों पर पानी का तेज बहाव के कारण पानी में बह गया है जिससे मेटरा, बिजलीपुर, तुलसीपुर, मोकमबिगहा का आवागमन बिल्कुल ठप है. बाढ़ की जानकारी पाकर डीएम अंलकृता पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया. डीएम के साथ एसडीओ, एडीएम, विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ, अंचल अधिकारी, बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी समेत जिला स्तर के कई पदाधिकारियों ने जायजा लिया. डीएम ने बिजली के पोल झुनकी- भारथु सड़क पर गिराने से आवागमन बाधित होने पर बिजली विभाग के कर्मियों को फौरन विद्युत पोल हटाकर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया. वहीं बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी को कटाव वाले क्षेत्रों में अविलंब कार्रवाई करने एवं किसानों की क्षति होने का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. सीओ सुधीर तिवारी ने बताया कि नन्दना गांव के समीप फल्गु नदी के टूटे तटबंध को जिला बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा मरम्मति कार्य शुरू कर दिया गया है. मोदनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बंधुगंज-चन्धधरिया गांव जाने वाले सड़क मैना मठ गांव के समीप सड़क टूटने से चरुई समेत करीब आधे दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel