कलेर. परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव के बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार कामता गांव के रहने वाले राजकुमार यादव आर्मी का जवान है और वह वर्तमान समय में जम्मू कश्मीर में सपरिवार रहते हैं, इसलिए वह अपने पैतृक घर में ताला लगा दिए थे. चोरों ने मौका का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लाखों रुपए का सामान लेकर चंपत हो गये. हालांकि इस तरह की घटना को कब अंजाम दिया गया वह किसी को नहीं पता है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. इसी आशंका में ग्रामीण पीड़ित परिवार को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया कि आपके घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर आर्मी के जवान राजकुमार यादव घर पहुंचे और छानबीन किया तो लाखों रुपए का सामान गायब था. इस मामले में पीड़ित के द्वारा परासी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है तथा आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है