घोसी. घोसी बाजार से बीते दिन बैंक से पैसा निकाल कर लौट रही महिला से दिनदहाड़े लाखों रुपये छीन कर भागने की कोशिश करने के दौरान पकड़े गये उचक्का की जमकर धुनाई होने के बाद गंभीर रूप से जख्मी उचक्का को इलाज के लिए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर किया था, लेकिन इलाज के दाैरान उचक्का पीएमसीएच से फरार हो गया. इलाज के दौरान अपराधी के भागने के बाद पुलिस महकमा में हलचल तेज हो गयी और जिले की पुलिस मामले की जांच -पड़ताल में जुट गयी है कि आखिरकार अपराधी पुलिस कस्टडी से कैसे फरार हो गया. जिन लोगों की देखरेख की ड्यूटी लगी थी. पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद थे या नहीं या फिर इलाज के दौरान किस स्तर से लापरवाही बरती गयी, पुलिस तमाम बिंदु पर गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. महिला से थैला झपट पैसा लेकर भागने के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े अपराधी के भागने के पीछे किस स्तर पर लापरवाही हुई, यह जांच का विषय है. बताते चलें कि सुजातपुर गांव की एक महिला बीते दिन घोसी बाजार आयी थी एवं बैंक से दो लाख 82 हजार रुपये लेकर घर लौट रही थी. इसी क्रम में बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े छीनतई की घटना को अंजाम दिया था लेकिन भागने के क्रम में बाइक सवार उचक्का एक बाइक से टकरा कर गिर पड़ा जिसमें एक अपराधी पकड़ा गया था. जबकि दूसरा फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस पांच मिनट के अन्दर लूटे पैसा बरामद कर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार सुजातपुर गांव निवासी रविशंकर कुमार की पत्नी संजू देवी सोमवार के दिन स्टेट बैंक घोसी से दो लाख 82 हजार रुपये निकाल कर अपने परिवार के साथ बाइक से घोसी बाजार गयी थी. बाइक पर बैठ कर बाजार से वापस आने के क्रम में थाना से दो सौ गज उत्तर लुटरों ने महिला के हाथ से झोला छीन कर लुटेरे बाइक से दक्षिण दिशा की ओर भाग रहे थे, तभी एक बाइक से थाना के गेट के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें लुटेरे की बाइक गिर गयी. इसके बाद लुटेरे ने बाइक छोड़ भागने लगे, जिसमें एक लुटरा भागने में सफल रहा. वहीं दूसरे लुटरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. देखते ही देखते भीड़ जुट गयी और लुटेरे को जम कर धुनाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया था. धुनाई से जख्मी लुटेरे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. पटना पीएमसीएच में लुटेरे का इलाज चल रहा था तभी मौका पाकर बीती रात भागने में सफल हो गया. एसपी विनीत कुमार ने बताया है कि इलाज के दौरान अपराधी के भागने की सूचना मिली है. किस स्तर पर लापरवाही हुई, मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है