जहानाबाद नगर. जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई परिवार नियोजन कार्यक्रम का संचालन निष्पादित करते हुए समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों को सरल और कारगर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बास्केट ऑफ चॉइस का विस्तार कार्यक्रम करते हुए जिले के चिन्हित क्षेत्र में एमपीए सब- कुटेनियस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहानाबाद जिला अंतर्गत सदर अस्पताल सहित रेफरल अस्पताल घोसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुर्रे, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बाजितपुर को चिन्हित किया गया है. जीएनएम स्कूल में चिन्हित अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी को परिवार नियोजन के नए अस्थाई सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पतालों के स्वास्थ्य पदाधिकारी को विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी को परिवार नियोजन के नए साधनों के लिए लाभार्थियों को जागरूक करते हुए इच्छुक लाभार्थियों को एमपीए सब – कुटेनियस सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नए गर्भनिरोधक सुविधाओं का जिला स्तर पर लोगों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए पीएसआइ – इंडिया द्वारा सहायता किया जा रहा है जिला स्तर पर चिन्हित क्षेत्र के स्वास्थ्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के दौरान सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, मास्टर ट्रेनर सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल घोसी, तकनीकी सहायक पीएसआइ – इंडिया के नीरज कुमार एवं नेहा कुमारी के साथ-साथ पी एफ आई से प्रभाकर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं को सिविल सर्जन द्वारा क्षेत्र में लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है